सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। गुलाम रेलवे स्टेशन संलग्न एक जमीन पर कब्जा को लेकर आज सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। आरोप है कि गुलाम रेलवे स्टेशन संलग्न एक खाली जमीन पर तृणमूल कांग्रेस के नेता आलोक चक्रवर्ती ने कब्जा करके तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा लिये है। जो अवैध है।
इधर, अवैध कब्जा का विरोध करने पहुंचे सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि यह जमीन चाय बागान और रेलवे की है। जिसपर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कब्जा करके तीन मंजिला घर बना लिया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को वह विधानसभा में भी उठाए थे, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आज तक बीडीओ और बीएलआरो ने इस जमीन की जांच नहीं किया।
इसकी वजह सत्ताधारी पार्टी का नेता द्वारा जमीन पर कब्जा है। वहीं, इस विषय पर फोन पर आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि वह जमीन उनकी नहीं बल्कि उनकी बेटी ने खरीदी है। इस जमीन और विषय से उनका कोई लेना देना नहीं है।