सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)। हिलकार्ट रोड संलग्न जंक्शन इलाके में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजिनियर एक जमीन को खाली करवाने के लिए आज पहुंची थी। लेकिन उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। दूसरी तरफ हाउसिंग डिपार्टमेंट की अभियान को लेकर दुकानदार सवाल उठ रहे है। लोग हाउसिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट इंजीनियर पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए।
दरअसल, हिलकार्ट रोड संलग्न जंक्शन इलाके में हाउसिंग डिपार्टमेंट की करीब 2.5 एकड़ जमीन है। जिस पर लंबे समय से लोग व्यवसायी कर जीवन यापन कर रहे है। कुछ समय पहले हाउसिंग डिपार्टमेंट से व्यवसायियों को जगह खाली करने के लिए कहां गया था। इसके बाद व्यवसायियों ने मालिकाना हक को लेकर अदालत में पिटीशन दायर किया। बताया जा रहा है जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
आरोप है कि फिर भी आज हाउसिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट इंजीनियर जगह खाली करने के लिए पहुंची। जिसका वहां के व्यवसायी ने विरोध किया। व्यवसायी का कहना है कि वो लोग दो दशक से भी ज्यादा समय इस जगह पर अपना कारोबार चला कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। यहां करीब 100 से ज्यादा दुकान है। लेकिन हाउसिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट इंजीनियर अपने पद का गलत इस्तेमाल करके उन लोगों को हटाने के कोशिश कर रहे है। उन्होंने उनसे झूठ कहा कि वे एसडीओ के निर्देश पर जगह खाली कराने के लिए पहुंचे है। जबकि एसडीओ ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिये है।
जबकि हाउजिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट इंजीनियर असीम बाला ने बताया कि आज वे लोग जमीन देखने पहुंचे थे। लेकिन एक कागजात नहीं रहने के कारण वे वापस जा रहे है। लेकिन अगली बार वो लोग पूरी तैयारी के साथ आएंगे। वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर असीम बाला ने उनके उपर लगे आरोपों को झूठा बताया।
वहीं, इस विषय पर सिलीगुड़ी के एसडीओ से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वे इस विषय की जांच करेंगे। अगर कोई उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई होगी।