राजगंज, 5 फरवरी (नि.सं.)। अंततः घर बनाने के लिये भूमि मिलने से गाजोलडोबा के भूमिदाता खुश है। गाजोलडोबा में भोरेर आलो मेें पुल का निर्माण करने के लिये 14 परिवारों को हटाया गया था।
उक्त परिवारों को वहां से हटाने से पहले सरकार की ओर से मुआवजे व आवास के लिये जमीन देने का वादा किया गया था। कुछ दिन पहले ही 9 परिवारों को सरकार की तरफ से जमीन दिये गये थे। लेकिन पांच परिवार अभी भी भूमिहीन थे।
सोमवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव गाजोलडोबा में प्रशासनिक बैठक के दौरान जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो मंत्री ने राजगंज के विधायक एवं पंचायत समिति के अध्यक्ष को जल्द से जल्द भूमिदाताओं की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिये थे।
इसके बाद पंचायत समिति के अध्यक्षा पूर्णिमा राय ने भूमिदाताओं के साथ बातचीत करने के बाद उन्हें घर बनाने के लिये जमीन दिये। भूमिदाता इससे खुश है।