सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना के प्रतिवाद मेें एसएफआई सड़कों पर उतरी है। सीएए, एनआरसी के विरोध में 30 जनवरी को जामिया मिलिया काॅलेज के विद्यार्थियों ने एक प्रतिवाद रैली का आयोजन किया था।
आरोपी है कि उक्त रैली मेें एक युवक ने गोली चलायी। इस घटना मेें काॅलेज के एक विद्यार्थी घायल हो गया। फिलकाल, वह अस्पताल में इलाजरत है। इसी घटना के प्रतिवाद मेें आज एसएफआई की ओर से सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से एक विरोध निकाली गयी। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गाें की परिक्रमा की। साथ ही उन लोगों ने केंद्र सरकार की नींदा भी की।