सिलीगुड़ी,31 अगस्त(नि.सं.)। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जाम की समस्या के समाधान के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए शहर के विनस मोड़, दार्जिलिंग मोड़ और सेवक मोड़ पर बैरियल लगा दी गयी है।
जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इसके साथ ही शहर के अंदर बिना अनुमति वाले पार्किंग के विरूद्ध कारवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। वहीं, बिना नंबर वाले टोटो को बंद करने के बाद अब नंबर वाले रजिस्टर्ड करीब 5 हजार टोटो की बेलगाम आवाजाही पर लगाम लगाया जाएगा। इसके लिए नंबर वाले टोटो में सबसे पहले चार अलग अलग रंग लगाया जाएगा।
इसके बाद शहर के अंदर टोटो के चलने के लिए रूट निर्धारित किया जाएगा। इस विषय में आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक संबधी समस्या के समाधान की शुरूआत कर दी गई है। बिना नंबर वाले टोटो को बंद किया गया है। इसके साथ ही शहर की तीन प्रमुख मोड़ विनस मोड़,दार्जिलिंग मोड़ और सेवक मोड़ पर विशेष प्लानिंग के साथ काम चल रहा है। शहर के अंदर बिना अनुमति वाले पार्किंग के लिए विशेष टीम भी तैयार की गई है।