राजगंज, 16 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोन सेे निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है।ज्ञात हो कि लाॅकडाउन को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी।सीतारमण ने कहा था कि महिलाओं के जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे ताकि वे घर की जरूरतें पूरी कर सकें।
इसी बीच, देश के कई हिस्सों में जनधन खातों में आए पैसों को निकलने के लिए बैंकों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। ऐसे ही एक तस्वीर आज राजगंज के भूटकीहाट के एक बैंक के सामने देखी गयी। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। वहीं, भीड़ को संभालने के लिये बैंक प्रबंधन को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी महिलाओं को सामाजिक दूरी बनाकर लाइन में खड़े होने को कहा।