राजगंज, 10 जून (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा के बारोपाटिया अंचल अंतर्गत नाथुआ तट इलाके में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया है। इस दौरान हाथियों ने कई घरों, मक्का और बादाम के खेतों को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते इलाके के निवासी दहशत में दिन बिता रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय निवासी सैकत दास ने कहा कि मैंने पांच बीघा जमीन में बादाम की खेती की है। हाथियों ने सारी फसलों नष्ट कर दिया है। डर के मारे हम खेत में बादाम कटाई करने नहीं जा पा रहे है। मेरा करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं, श्यामल दास नामक एक किसान ने कहा कि पिछले छह-सात दिनों से हाथी इलाके में आ रहे है। वन विभाग से कोई मदद नहीं मिल रही है।बीती रात हाथियों का एक झुंड मेरे घर में घुस आया और घर समेत फसल को नष्ट कर दिया है।
उक्त तटीय क्षेत्र के कई किसानों की ओर से भी ऐसी ही शिकायतें की गई हैं। जहां एक तरफ हाथियों का आतंक है तो दूसरी तरफ हाथियों के डर से जमीन की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसकेे चलते जीमन की फसलें नष्ट हो रही है।