अलीपुरद्वार, 3 जून (नि.सं.)। लगातार हो रहे जंगली हाथियों के तांडव से अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट इलाके के निवासी दहशत में हैं। हर रात जंगली हाथी जलदापारा अभयारण्य से निकलकर रिहायशी इलाकों में घुसकर तांडव मचा रहे है।
इलाका वासियों ने कहा कि मदारीहाट के विभिन्न इलाकों में दिन के उजाले, दोपहर, सुबह और देर रात को जंगली हाथियों का हमला लगातार जारी है। हाथी न केवल जमीन की फसलों को नष्ट कर रहे हैं, वे भोजन की तलाश में इलाके के निवासियों के घरों पर तांडव मचा रहे है। साथ ही जंगली हाथी लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे है।
जंगली हाथियों के आतंक से लोगों को बिना सोए रात गुजारनी पड़ रही है। बुधवार देर रात को जंगली हाथियों के एक झूंड ने जलदापाड़ा जंगल से निकलकर मदारीहाट के विभिन्न इलाकों में इलाकों में जमकर तांडव मचाया और इलाके के निवासी नारद छेत्री के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आज इलाके के निवासियों ने वन विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मुआवजे की मांग की। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि सरकार के नियमों के अनुसार जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।