बागडोगरा,26 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत चाय बागान इलाकों में तेंदुए और हाथियों का आवाजाही तो आम बात हो गई है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय जंगली जानवरों को कई बार दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।
इन जानवरों को बचाने और राहगीरों और वाहन चालकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कार्शियांग वन विभाग ने “ब्रेक फॉर वाइल्डलाइफ” कार्यक्रम का आयोजन किया है। घोषपुकुर रेंज और स्वयंसेवी संगठन जम्बू ट्रूप्स और ऐरावत संगठन की संयुक्त तत्वावधान में आज घोषपुकुर मोड़ यह कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान माइकिंग करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले बस और चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया गया।स्वयंसेवी संस्था जम्बू ट्रूप्स के सदस्य रिकज्योति सिंह ने बताया कि पिछले साल और इस साल सड़क हादसों में तेंदुओं की मौत हुई है। वन्य प्राणियों की मृत्यु को रोकने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।