अलीपुरद्वार,12 दिसंबर(नि.सं.)। हाथियों के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह घटना आज अलीपुरद्वार जिले के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के मेंदाबाड़ी जंगल की है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया गया है कि कालचीनी ब्लॉक के दक्षिण मेंदाबाड़ी इलाके की लगभग 10 महिलाएं लकड़ी लाने के लिए जंगल में गई थी। घर लौटने के दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना के बाद घायल को बरामद कर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया।
दूसरी ओर,घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीनों महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं।