नक्सलबाड़ी,10 फरवरी(नि.सं.)। जंगल क्षेत्र के माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वन विभाग ने पहल की है।आज से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। वन विभाग ने परीक्षार्थियों को वाहनों से परीक्षा केंद्र तक भेजने का काम शुरू किया। बागडोगरा के टीपुखोला, तिरहाना, ऑर्ड और ताराबाड़ी व नक्सलबाड़ी के बेलगाछी सहित पानीघाटा को जंगली क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।
आज सुबह से वन विभाग के विशेष वाहन और राज्य सरकार की बसें क्षेत्र में पहुंची और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले गईं।जंगल क्षेत्र में लगभग सौ परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा कार्शियांग वन विभाग के तत्वावधान में विभिन्न रेंजों में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। कार्शियांग वन विभाग में डीएफओ और एडीएफओ ने इन सभी मुद्दों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थी वन विभाग और राज्य सरकार की पहल से खुश हैं।