सिलीगुड़ी,12 नवंबर (नि.सं.)। जनजाति सुरक्षा मंच ने एसटी संरक्षण सूची से परिवर्तित जनजातियों को हटाने की मांग में आवाज बुंदल की है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन की ओर से बताया गया कि एक ओर एसटी के संरक्षण के कारण इस जनजाति के लोगों को सभी लाभ मिल रहे हैं। वहीं,परिवर्तित होने के बाद अल्पसंख्यक में सूचीबद्ध होकर वहां से भी लाभान्वित हो रहे हैं।
जिसके चलते जो इस जनजाती के लोग है उनमें से कई लोग विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो रहे है।इस घटना का जनजाति सुरक्षा मंच ने तीव्र निंदा की है।उन्होंने राज्य सरकार से भी मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है।इसके अलावा वे लोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी इस अन्याय को जल्द से जल्द रोकने की अपील कर रहे हैं।