सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ और विभिन्न मांगों के लेेकर वामदलों के साथ-साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया है।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतर कर जनजीवन को स्वाभाविक रखने के लिये अपील की है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीति का विरोध किया है। आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार और अन्य जिला तृणमूल कांग्रेस के नेता सिलीगुड़ी में सड़कों पर उतरे।
हिलकार्ट रोड परिक्रमा कर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने पत्रकारों से बीतचीत करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार की नीति का विरोध कर रही है।
लेकिन फिलहाल जब केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही है तो इस दौरान बंद का समर्थन करने का मतलब है भाजपा का समर्थन करना।वाम, कांग्रेस और भाजपा बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है। इसलिए वे लोगों से जनजीवन को स्वाभाविक रखने की अपील कर रहे हैं।