जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करने को मजबूर लोग

खोरीबाड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक मालगाड़ी खड़ी होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग ट्रेन के नीचे से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।


स्थानीय संजय मंडल ने बताया रेलवे ट्रैक से होकर काफी लोगों का आवागमन होता है। खासकर अधिकारी में बहुत बड़ी साप्ताहिक बाजार लगती है। बाजार के दिनों में बाजार के इस पार से एवं स्टेशन के उस पार से लोगों की आवागमन होता रहता है। साप्ताहिक बाजारों में हजारों की संख्या में लोग खरीद बिक्री करने पहुंचते हैं। लेकिन रेलवे लाइन पर पिछले कई दिनों से मालवाहक ट्रेन खड़ा रहने के कारण लोगों को काफी मुसीबतों की सामना करना पड़ रहा है।

महिलाएं, बच्चे सहित अन्य लोग जान जोखिम में डालकर खड़ी मालवाहक ट्रेन के नीचे से आवागमन करने को मजबूर हैं। लोगों को ट्रेन के नीचे से गुजरने से लोगों की कभी-कभी सर फट जाती है तो कभी हाथों में चोट लगती है। मद्देनजर यहां के आम जनता को बरसों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन रेलवे की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है।


वहीं, लोगों ने सरकार व संबंधित अधिकारियों से फुट ओवर ब्रिज की मांग की है। हालांकि, कुछ दूरी पर रेलवे गेट भी है। परंतु रास्ता दूर होने के कारण लोग स्टेशन के सामने से रेलवे ट्रैक पार कर आवागमन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *