राजगंज, 23 जुलाई (नि.सं.)। गरीब परिवार की मेधावी छात्रा जानलेवा बीमारी के कारण जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। ऐसे में परिवार वालों ने मदद की गुहार लगाई है। अजीमा खातून राजगंज के संन्यासिकाटा के पश्चिम बालाबाड़ी की निवासी है। उसके पिता अजीजुल हक और मां आएशा खातून परिवार चलाने के लिए दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं।
अजीमा ने अभावों से जूझते हुए बालाबाड़ी एक्रामिया हाई मदरसा से माध्यमिक परीक्षा में ब्लॉक में टॉप किया। वर्तमान में अजीमा सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। कुछ दिन पहले अजीमा बीमार पड़ गईं थी। डॉक्टर के पास ले जाने पर पता चला कि अजीमा एक घातक बीमारी से पीड़ित हैं। वह एसएलई यानी ऑटो इम्यून डिजीज नामक बीमारी से पीड़ित है।
इसके बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अजीमा को इलाज के लिए सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन परिवार महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकता। वहीं, उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए कई लाख रुपये की जरूरत है। इसलिए परिवार ने मदद की गुहार लगाई।