सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने एक व्यवसायी को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दिलीप बंसल है। सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी को दिलीप बंसल ने फूलबाड़ी के इलायची व्यवसायी प्रदीप दागा को सिलीगुड़ी के नयाबाजार इलाके के एक जाने-माने व्यवसायी के रूप में परिचय दिया था।
आरोप है कि प्रदीप दागा का विश्वास जीतकर दिलीप बंसल ने उनसे करीब 11 लाख रुपये कीमत की 30 बोरी इलायची ले ली। दिलीप बंसल ने कहा था कि वह इलायची की कीमत तीन दिनों के भीतर प्रदीप दागा को दे देंगा। कई दिनों के बाद जब प्रदीप दागा को रूपये नहीं मिले तो उन्हें समझ में आ गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने एनजेपी पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
इस बीच मामले की जानकारी होने पर दिलीप बंसल छिप गया था। आखिरकार शुक्रवार को आरोपी को सिलीगुड़ी के प्रणामी मंदिर रोड इलाके स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
