सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। इस समय राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहा है। जिसे लेकर राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे जनसभाओं और चुनाव प्रचारों में लोगों की भीड़ जम रही है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पालन सही रूप से नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।
इस स्थिति को देखते हुए अब रायगंज मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर विद्युत विश्वास अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहे है। आज उन्होंने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की।
विद्युत विश्वास ने कहा कि देश के साथ-साथ राज्य में भी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ रहा है। एक डॉक्टर के तौर पर उन्हें कहा कि जनसभा और रैलियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैल सकता है। जिस तरह से रैलियों में भीड़ हो रही है उसमें न ही कोरोना नियमों का पालन और ना ही सामाजिक दूरी का पालन ही किया जा रहा है।
जिसे देखते हुए वे अब राज्य में चुनाव स्थगित करने के लिए पीआईएल के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहे है। उनकी अपील है कि या तो चुनावों को स्थगित किया जाए, या चुनाव प्रचारों में कामी या फिर सख्त निगरानी में मतदान प्रक्रिया का पालन हो।