सिलीगुड़ी,1 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने शहरवासियों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। 1 मई से सिलीगुड़ी 2 नंबर वार्ड से मेयर गौतम देव ने जनसंपर्क बढ़ाने के लिए ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके तहत आज सुबह से मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद ने पूरे वार्ड का जायजा लिया। साथ ही मेयर ने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं और वार्ड की समस्याओं के समाधान की बात भी कही। आपको बता दें कि ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम के तहत आज मेयर गौतम देव 2 नंबर वार्ड में ही रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोगों से संपर्क में रहने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए मेयर गौतम देव ने ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसमें लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
इसके बाद मेयर गौतम देव सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डों में जाएंगे और सभी वार्डों के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि यह कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है। इसके बाद विभिन्न वार्डों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को पूरा करने में करीब 10 महीने लगेंगे।
