नई दिल्ली, 21 मार्च। रेल मंत्रलय ने शनिवार यानी की आज रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक के लिए रेल परिसेवा पूरी तरह रद्द कर दिया है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।
उन्होंने इस दौरान सभी से घरों के भीतर रहने की अपील की है। इसी के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। जारी निर्देश के अनुसार 21-22 मार्च की तय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलायेगी। मतलब हुआ कि देशभर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेनें तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी।