राजगंज,12 नवंबर (नि.सं.)। बेलाकोवा के साहेबबाड़ी इलाके में कई गांवों के निवासी जान जोखिम में डालकर तालमा नदी पर बने जर्जर पुल से आवाजाही कर रहे है। निवासियों को आशंका है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। राजगंज के शिकारपुर ग्राम पंचायत में तालमा नदी पर लोहे का पुल कई साल पहले बनाया गया था।उस पुल के लोहे के पोल जर्जर हो गये है। इतना ही नहीं रेलिंग टूट गई है।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद ने इस कमजोर पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। पुल इतना जर्जर हो गया है कि साइकिल, टोटो भी चलने पर भी पुल हिलने लगता है। निवासियों को डर है कि यह पुल कभी भी ढह सकता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुल कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है और पुल के नीचे लगे लोहे के पोल जर्जर हो चुके हैं। इस पुल से प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं। जिला परिषद की ओर से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि राजगंज विधानसभा में विभिन्न पुलों का काम शुरू हो चुका है। दिसंबर में इस पुल का टेंडर हो जाएगा और जनवरी में पुल का काम शुरू हो जाएगा।