खोरीबाड़ी,26 अगस्त (नि.सं.)। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के देवीगंज से डांगुजोत तक सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आवागमन में लोगों को फी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय विश्वजीत घोष ने बताया अनदेखी के कारण सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है। फिर भी प्रशासन की ओर से अब तक सड़क निर्माण के लिये कोई पहल नहीं की गई है। इस रास्ते से होकर काफी वाहनों का आवजाही होती है। फिर भी प्रशासन मौन धारण किए हुए है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होेने से बारिश का उन गड्ढों में पानी जमता है। इतना ही नहीं सड़कों पर बनी गढ्डे दुर्घटना का आमंत्रण दे रही है। सड़क पर बना कल्वर्ट भी टूट गया है। संबंधित पदाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा विकास कार्यों की ढेर सारी वादे करते हैं। परंतु चुनाव पश्चात स्थिति जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने बताया सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से सड़क काफी महत्वपूर्ण है। सड़क की बदहाल स्थिति से टोटो चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टोटो चालकों ने बताया सड़क टूट फुट कर बेकार हो चला है। पक्की सड़क कच्ची सड़क में तब्दील हो गई है। जिसके कारण टोटो का पार्ट्स टूटने की संभावना बनी रहती है। साथ ही सड़क पर बनी गड्ढो में टोटो पलटने का संशय बना रहता है। टोटो चालकों सहित विभिन्न लोगों ने भी सड़क निर्माण की मांग की है।