जर्जर सड़क को पक्का करने की मांग में राजगंज के गठियागछ के निवासियों ने उठाई आवाज

राजगंज, 12 जुलाई (नि.सं.)। कच्ची सड़क को पक्का करने की मांग में राजगंज के गठियागछ के निवासियों ने आवाज उठाई है। इसके अलावा करीब एक साल से सड़क के बीचों-बीच ह्यूम पाइप भी टूटा हुआ है। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत के पानिकौरी ग्राम पंचायत के गठियागछ गांव के स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क को पक्का करने की मांग में आवाज बुलंद की है।


इलाके के निवासी कृष्णकमल शील ने कहा कि सड़क 45 साल से कच्ची है। सड़क के बीचों-बीच दो जगह ह्यूम पाइप भी टूट गए हैं। स्थानीय प्रशासन को कई बार मामले की जानकारी दी जा चुकी है। इसके बाद भी सड़क को पक्का नहीं किया गया है।

स्थानीय निवासी शांतनु शील ने कहा कि सड़क को पक्का करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रबंधन को ज्ञापन सौंपे है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क को पक्का नहीं किया जा रहा है। सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश के दिनों में लोगों को इस सड़क से यातायात करना मुश्किल हो जाता है। एक साल पहले ह्यूम पाइप का एक हिस्सा टूट जाने से सड़क संकरी हो गई है। हाल ही में एक और ह्यूम पाइप बीच में टूट गया। इस ह्यूमस पाइप के टूटने से अक्सर दुर्घटनाएं भी घट रही है।


इस संबंध में पानिकौरी अचंल के अध्यक्ष अमल कुरी ने कहा कि इस बारे में जिला परिषद को अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सड़क का काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *