जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग में भाजपा का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग में आज स्थानीय लोगों के साथ भाजपा के 8 नंबर मंडल कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने नगर निगम पर 42 नंबर वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड शालुगाड़ा का एक्तियासाल जुनियर हाई स्कूल के सामने का सड़क लंबे समय से जर्जर है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को आवाजाही करने में काफी समस्या होती है। इतना ही नहीं आपातकालीन परिस्थिति में एंबुलेंस भी इस रास्ते से मरीज को लेने के लिए नहीं आती है।


आरोप है कि जिसे लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उसका कोई भी फायदा नहीं हुआ है। जिस वजह से एक बार फिर आज स्थानीय लोगों और भाजपा के 8 नंबर मंडल कमिटी जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग में विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता तमाम वादे करते है। चुनाव खत्म होते ही अपना वादा भूल जाते है। लोगों का आरोप है कि जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड स्थानीय वार्ड पार्षद सहित तमाम जनप्रतिनिधि को ज्ञापन भी सौंप चुके है।

उसके बावजूद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत नहीं शुरू करने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दिया है। वहीं, भाजपा के आठ नंबर मंडल के महासचिव रूपेश सिंह ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड गठन हुए एक वर्ष से अधिक हो चुके है। उक्त वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था नाम मात्र है। सड़कों की हालत काफी दयनीय है। खास कर शालुगाड़ा का एक्तियासाल जुनियर हाई स्कूल के सामने से गुजरने यह सड़क की। तृणमूल कांग्रेस संचालित की बोर्ड आम स्थानीय लोगों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क और साफ़ – सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *