जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

सिलीगुड़ी,14 जून (नि.सं.)। माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत अंर्तगत सिंसोडांगी इलाके की सड़क काफी जर्जर हो गयी है। बारिश के दिनों में सड़क से आवाजाही करना काफी मुश्किल हो गया है। लोग अपनी जान को खतरे में डालकर इस सड़क से आवाजाही करते है। सड़क मरम्मत की मांग में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ।


इसलिए आज सिसोडांगी इलाके लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए सिसोडांगी से माटीगाड़ा जाने वाली जर्जर सड़क पर बांस लगाकर आज सुबह विरोध प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इलाके में जाम की समस्या देखी जा रही है। स्थानीय लोगो की मांग थी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होता है तब तक उन लोगों का प्रदर्शन चलता रहेगा।

दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कुछ समय तक समझाने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा लगाये गये बांस के बैरिकेट को खोल दिया। इसके बाद जर्जर सड़क से आवाजाही शुरू हुई। लेकिन पुलिस के द्वारा बैरिकेट को खोलने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हो गये। लेकिन पुलिस के द्वारा बैरिकेट को खोले जाने पर स्थानीय लोगों में क्षोभ देखा गया।


इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह से वे लोग जर्जर सड़क की मरम्मत की को लेकर सड़क को बंद कर दिया है। लेकिन उन लोगों की मांग पूरी होने से पहले ही पुलिस ने उन लोगों के प्रदर्शन को खत्म करा दिया। इस जर्जर सड़क के कारण आए दिन यहां पर वाहन पलट रहे हैं। छोटी-बड़ी दुर्घटना घट रही है। लेकिन प्रशासन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *