नक्सलबाड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किया गया।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बसफोर ने कहा कि कोरोना काल में दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए आज जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय सदस्य गौतम घोष, राधागोविंद घोष, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बंगाल राज्य सचिव दिलीप कुमार मल्लिक, शहाबुद्दीन, नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बसफोर सहित अन्य लोग मौजूद थे।