सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। तपन भट्टाचार्य स्मृति रक्षा कमिटी की ओर से जरूरतमंद लोगों में नए वस्त्र वितरित किया गया। हर बार की तरह इस साल भी दिवंगत तृणमूल कार्यकर्ता तपन भट्टाचार्य की याद मेें करीब 200 जरूरतमंद लोगों को नए कपड़े सौंपे गए।
आज नगर निगम के 28 नंबर वार्ड अंतर्गत सर्वहारा कॉलोनी में एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में वस्त्र बांटे गये। कमिटी के अध्यक्ष पूर्ण चक्रवर्ती,नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य आलोक चक्रवर्ती, रामभोजन महतो, माणिक दे, स्वपन दास और सामाजसेवी सुनंदा दास ने लोगों में उक्त वस्त्र सौंपे।