सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल। आगलगी की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचने की जल्दबाजी। साथ ही शहरों को जीवाणुमुक्त करने के लिए अपनी दिन रात सेवा देने वाली दमकल कर्मियों ने इस बार गीत गा कर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे है।
आज डाबग्राम फायर स्टेशन के दमकल कर्मीयों व अधिकारियो द्वारा डिमडिमा बस्ती व सालूगाड़ा इलाके में बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को चावल, दाल और आटा समेत अन्य कई जरुरी सामान दिये। दमकल कर्मी व अधिकारियो ने इस आपातकालीन समय में जरुरतमंदों के साथ रहने का आश्वासन भी दिया।
इतना ही नहीं इस कठिन परिस्थितियों में भी दमकलकर्मी लोागों को लगातार अपनी परिवसेवा दे रहे हैं। जिसके लिए इन सभी कर्मियों का मनोबल व होसला बढ़ाने के लिये दमकल अधिकारी व कर्मीयों ने फायर स्टेशन मेें गीत गया।