सिलीगुड़ी, 30 जनवरी। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 25 नंबर वार्ड में आज कांग्रेस कर्मी सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक तथा दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में संभावित उम्मीदवार के तौर पर 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद सीमा साहा के पति जतन साहा के नाम का घोषणा किया है।
उन्होंने कहा कि वह आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। आगामी 10 फरवारी को अंतिम उम्मीदवार सूची प्रकाशित करने के बाद वे उम्मीदवार के नाम पर पूरी तरह मुहर लग जायेगा।
वहीं, उन्हें उम्मीद है की कांग्रेस भारी मतों से जित हासिल करेगी। इस दौरान महात्मा गाँधी की 151 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कांग्रेस कमिटी की तरफ से 150 जरुरतमंदों में कंबल वितरित किये गए।