जटिल बीमारी से जूझ रहा साहूडांगी का तुषार, रूपये के अभाव में नहीं हो पा रहा इलाज- परिवार ने लगाई मदद की गुहार

राजगंज, 9 जुलाई (नि.सं.)। साहूडांगी के तुषार बर्मन जटिल बीमारी से पीड़ित है। रूपये के अभाव के कारण दूसरे राज्यों में इलाज कराने में सक्षम नहीं है। जिस वजह से असहाय परिवारों ने मदद की गुहार लगाई है।
राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी के संलग्न पाघालु पाड़ा निवासी पेशे से गाड़ी चालक शानू बर्मन का पुत्र तुषार बर्मन है। करीब एक साल पहले तुषार को अचानक बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। परिवार ने शुरू में सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होम में उसका इलाज कराया। हालांकि, कोई बीमारी नहीं पकड़े जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें दूसरे राज्य ले जाने की सलाह दी।
पिता ने बेटे को बचाने के लिए अपनी कार बेच दी। जिसके बाद बेटे को दक्षिण भारत के वेल्लोर ले गए। वहां इलाज के दौरान तुषार को सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस रोग होने का पता चला। असहाय परिवार ने इसके बाद अपनी जमीन बेचकर कई लाख रुपये खर्च कर बेटे को स्वस्थ कर घर ले आए।
करीब एक महीने बाद दोबारा बेटे की तकलीफ शुरू होने पर फिर से इलाज के लिए वेल्लोर ले गए। फिलहाल रूपये के अभाव में इलाज बंद होने की कगार पर है। जिस वजह से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।


तुषार की मां तापसी बर्मन ने कहा कि घर, जमीन और कार बेचकर करीब 10 लाख रुपये खर्च कर इलाज के बाद अपने बेटे को स्वस्थ कर घर ले आई थी। कुछ दिन पहले उन्हें फिर से दिक्कत होने पर इलाज के लिए वेल्लोर ले जाया गया। जहां उनका बेटा आईसीयू में भर्ती है।

रूपये के अभाव में इलाज बंद होने की कगार पर है। बेटे के इलाज के लिए लाखों रूपये की जरूरत है। अगर कोई उसकी मदद के लिए आगे आए तो हम बेटे को ठीक कर वापस घर ला सकते हैं। यदि कोई पीड़ित परिवार को मदद करना चाहता है तो 89274-38213 पर संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom resmi girişcasibom