सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के डाबग्राम 2 नंबर अचंल के फकदईबाड़ी के निवासी बलराम दास पेशे में राजमिस्त्री है। उनका बेटा शुभंकर दास हाथीयाडांगा जूनियर हाई स्कूल के 10 वीं कक्षा का छात्र है।
सुभांकर पिछले कुछ वर्षों से किडनी सहित विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित हैं।सुभंकर का इलाज विभिन्न अस्पतालों में करवाया गया है। लेकिन बलराम दास आर्थिक अभाव के कारण अपने बेटे का इलाज नहीं करवा पा रहे है।
दूसरी ओर, इसकी जानकारी मिलते ही डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी बलराम दास के घर पहुंचे। उन्होंने बलराम दास के हाथों में सुभंकर की कुछ दवाएं और रूपये दिये। गौतम गोस्वामी ने कहा कि वह सुभंकर के इलाज का सारा खर्च उठाएंगे।