जाति प्रमाण पत्र बांटने के दौरान बीडीओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों के साथ खाया भोजन

राजगंज,8 दिसंबर (नि.सं.)।घरों में जाकर जाति प्रमाण पत्र बांटने के दौरान राजगंज के बीडीओ एक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मैदान पर बैठकर मिड-डे मील भी खाया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिकायतें भी सुनीं।


राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन आज राजगंज ब्लॉक के सुखानी और पानीकौरी इलाके में कई जगहों पर जाति प्रमाण पत्र बांटने निकले थे। सड़क से गुजरते समय वह अचानक बलदापुकुर नेताजी सुभाष प्राथमिक विद्यालय में घुस गये। वहां खुले आसमान के नीचे मैदान में विद्यार्थियों को मिड-डे मील खिलाया जा रहा था और आसपास गाय व कुत्ते घूम रहे थे। यह सब देखकर उन्होंने क्षोभ प्रकट किया।

बीडीओ को स्कूल देखकर अभिभावकों और विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगाये। उस शिकायत को सुनने के बाद उन्होंने मिड-डे मील में बने भोजन भी खाया और विद्यार्थियों के मुंह से विद्यालय की विभिन्न शिकायतें सुनीं। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं होती है। अध्यापक देर से आते है। शिकायत को सुनने के बाद राजगंज के नये बीडीओ ने स्कूल के शिक्षकों को चेतावनी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बाद में ऐसी शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी।


इस संबंध में राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने बताया किजब वे जाति प्रमाण पत्र देने के लिए निकले तो अचानक देखा कि बच्चे मैदान में बैठकर भोजन खा रहे हैं। तो मैंने खाने की क्वालिटी देखी। स्कूल की कई कमरे गंदे हैं और शिक्षकों को इस बारे में चेतावनी दी गई है। इसके अलावा विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिकायत पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *