सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती है। इसी के मद्देनजर आज अशोक भट्टाचार्य और शंकर मालाकार को नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक साथ देखा गया।नेताजी की जंयती के एक दिन पहले 16 नंबर वार्ड में नेताजी की मूर्ति के नवीनीकरण का काम चल रहा था।
नवीनीकरण के बाद आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार, एसजेडीए के वाइस चेयरमैन नांटू पाल, 16 नंबर वार्ड को-ऑर्डिनेटर नंबर सुजय घटक सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। उन्होंने केंद्र सरकार से 23 जनवरी को देशभक्ति दिवस के रूप में घोषित करने की भी मांग की।