कूचबिहार, 2 फरवरी (नि.सं.)। चिकित्सा में लापरवाही के चलते नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए मेखलीगंज महकमा अस्पताल का माहौल काफी गरम हो गया। बताया गया है कि मेखलीगंज ब्लॉक के उछलपुकुरी अंचल के निवासी चिरंजीत बर्मन ने 31 जनवरी को अपनी गर्भवती पत्नी माधवी बर्मन को मेखलीगंज महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया था।
अगली सुबह माधवी वर्मन को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन उसे देखने के लिये नर्स या चिकित्सक में से कोई नहीं आया। परिजनों का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। फिलहाल इस संबंध मेें मरीज के परिवार ने आरोपी डॉक्टर को कड़ी सजा देने की मांग में मेखलीगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर मेखलीगंज पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए माथाभांगा मुर्दाघर भेज दिया है। वहीं, मेखलीगंज अस्पताल के प्रभारी शेख अबू मोनिरुद्दीन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।