राजगंज, 27 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज पोस्ट ऑफिस मोड़ से भोलापाड़ा तक सड़क की दशा बेहाल होने के कारण आज स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग में पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज 10 किमी सड़क की मरम्मत की मांग में सन्न्यासीपाड़ा में स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से कई वर्षों के आश्वासन के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।सड़क की बेहाल दशा होने के कारण गांव के लोगों को यातायात करने मेें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि, सड़क को मरम्मत के लिए लगभग दो साल पहले एक कार्यक्रम के माध्यम से शिलान्यास किया गया था, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।
इस सड़क से वाहनों के आवाजाही के अलावा रोजाना हजारों लोग यातायात करते है।बेहाल सड़क के कारण आम यात्रियों को दोगुना किराया देकर यातायात करना पड़ रहा है।इसलिए बाध्य होकर उन्होंने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग में पथावरोध किया है।
करीब तीन घंटों तक पथावरोध करने के बाद राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा मौके पर पहुंचे और सड़क की मरम्मत करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने पथावरोध हटाया।