जेसीबी के जरिये नदी से मिट्टी की हो रही अवैध खनन, स्थानीय लोगोें में रोष

राजगंज, 17 जुलाई (नि.सं.)। जेसीबी के जरिये नदी से मिट्टी का अवैध खनन कर तस्करी करने का आरोप लगातार उठ रहे है। इस घटना से राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के छाठ मौलानिगछ के निवासी ने क्षोभ प्रकट किया।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजगंज के चेउलीबाड़ी इलाके के छाठ मौलानिगछ के निम नदी के किनारे से एक गिरोह मिट्टी काटकर अवैध धंधा कर रहा है। आरोप है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है। इलाके के निवासी कार्तिक राय ने कहा कि बाहरी लोग नदी के किनारे से मिट्टी काट कर ले जा रहे हैं। कई बार मना करने के बाद भी अवैध रूप से मिट्टी काटने का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मिट्टी ढोने वाले वाहनों के लिए सड़क जर्जर होती जा रही है। हम चाहते हैं कि नदी के किनारे से मिट्टी कटाई बंद हो और गांव की सड़क को पक्का किया जाए। वहीं, इस संबंध में आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने कहा कि जिला शासक की ओर से सख्त निर्देश है कि नदी के किनारे से मिट्टी नहीं काटी जाएगी। मिट्टी कटाई की खबर मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां कोई जेसीबी या कोई ट्रक नहीं था।


हालांकि, मिट्टी काटने का निशान था। मामले को निगरानी में रखा गया है। राजगंज के बीएलआरओ रूपक चंद्र भवन ने कहा कि नदी तट को काटना अवैध है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *