देश भर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवास में बैठक कर बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है। सीएम सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत सभी आवश्यक सामग्रियां की दुकानें खुली रहेगी। भारत सरकार, राज्य सरकार और कुछ निजी चिह्नित कार्यालय खुले रहेंगे। कृषि खनन एवं निर्माण कार्य की गतिविधियां होती रहेगी। धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। निर्देशों कासख्ती से पालन, सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण अंकुश है।