झारखंड का चोर गिरोह का पर्दाफाश, ट्रेन में यात्री बनकर छिनतई की घटना को अंजाम देने के आरोप में 2 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (नि.सं.)। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने एनजेपी रेलवे स्टेशन में अभियान चलकर चोरी और छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अनिल महतो और शनी कुमार है। दोनों झारखंड के निवासी बताये गये है। मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड का यह गिरोह पूरे पश्चिम बंगाल में अपना तहलका मचा रहे थे। बताया गया है कि यह गिरोह विगत कुछ दिनों के अंदर कैपिटल, कंचनकन्या, दार्जिलिंग मेल के साथ ही अन्य कई ट्रेन में छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके है।
इतना ही नहीं यह बदमाश अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर यात्री की वेष में घूमते और फिर चलती हुई ट्रेन से लोगों के मोबाइल एवं बैग की छिनतई कर फरार हो जाते थे।
गुरुवार को इस गिरोह के सदस्य गुवाहाटी-बैंगलोर ट्रेन में कई यात्रियों के मोबाइल छिनतई करने के बाद एनजेपी रेलवे स्टेशन में अपने अगले शिकार की तलश में घुम रहे थे।
इधर, गुप्त सुचना के आधार पर एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एनजेपी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1 पर संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ के दौरान दोनों आरोपीयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनके पास से यात्रियों के चोरी और छिनतई हुई 5 मोबाइल फोन बरामद किए गये है। रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom resmi girişcasibom