सिलीगुड़ी,18 जून (नि.सं.)। शहर के विभिन्न हिस्सों में जहरीला पेड़ पार्थेनियम उग आया है। घर के चारों तरफ इधर – उधर यह पौधा देखा जा सकते है। जिस वजह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्ता ने इन पौधों को जल्द से जल्द नष्ट करने की जरूरत बताया है।
संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि यह पार्थेनियम पेड़ हवा में ऑक्सीजन के स्तर को कम करता है। इतना ही नहीं हरियाली को यह पौधा प्रभावित कर रहा है। इन पौधों से बच्चे भी प्रभावित हो रहे है। जिस वजह से उन्होंने इस पौधों को जल्द से जल्द नष्ट करने की अपील की है।