सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अंतर्गत मध्य चयनपाड़ा के छोटे-छोटे बच्चे झूलन उत्सव में झूम उठे है। झूलन उत्सव श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन से होती है।
हालांकि, वर्तमान में झूलन पर्व लगभग विलुप्त हो चुका है। इस त्योहार को वापस लाने के लिए परिवारों ने बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इलाके के बच्चों की माताओं ने कहा कि झूलन का त्योहार धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। जिसके लिए हम चाहते हैं कि बच्चे फिर से झूलन उत्सव में झूम उठे।