जलपाईगुड़ी,16 जुलाई (नि.सं.)। डुआर्स के किसी भी रिसॉर्ट या होटल में जाने के लिए अब से पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट या फिर कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के चलते डुआर्स के पर्यटन व्यवसायी मुश्किल में पड़ गए हैं।
आज गोरूमारा रिजॉर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने जलपाईगुड़ी जिलाशासक से मुलाकात की। उन्होंने जलपाईगुड़ी जिलाशासक के समक्ष अपनी समस्या रखी। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कई पर्यटकों का कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक पुरा नहीं हुआ है।
जिससे परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने मांग की कि पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ-साथ एंटीजन टेस्ट को मान्यता दी जाए। इससे उनकी समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। पर्यटन व्यवसायियों ने कहा कि जिलाशासक ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान गोरूमारा रिजॉर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सचिव देव कमल मिश्रा, सह अध्यक्ष परिमल राउत, संयुक्त सचिव शेख जियाउल रहमान और महासचिव महाश्वेता राय उपस्थित थे।