जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 2 स्कूलों को शिक्षा मित्र और 14 स्कूलों को दिया गया निर्मल विद्यालय पुरस्कार

सिलीगुड़ी,12 अप्रैल (नि.सं.)। कोविड स्थिति सामान्य होते ही जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के 2 स्कूलों को शिक्षा मित्र और 14 स्कूलों को निर्मल विद्यालय पुरस्कार दिया गया। आज नक्सलबाड़ी कम्यूनिटी हॉल में शिक्षा मिशन के सिलीगुड़ी शिक्षा जिले के तत्वावधान मेें एक कार्यक्रम माध्यम से सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल और रांगापानी हाई स्कूल को 2021 साल के सिलीगुड़ी शिशु मित्र विद्यालय पुरस्कार दिया गया है।


इसके अलावा प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों को पर्यावरण हितैषी विद्यालयों के रूप में विकसित करने के लिए सिलीगुड़ी शिक्षा जिले के 14 प्राथमिक विद्यालयों को निर्मल विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें बलाइगछ जूनियर हाई स्कूल, काशगछ प्राइमरी स्कूल, बेंगईजोत प्राइमरी स्कूल, हाथीघिसा हाई स्कूल, बुद्धभारती बीएम विद्यामंदिर, निलनलिनी विद्यामंदिर,विधाननगर जूनियर बालिका विद्यालय, चौपुकुरिया प्राइमरी स्कूल, टोपर सिंह जोत प्राइमरी स्कूल, दुलालजोत नेपाली हाई स्कूल, बेलबाड़ी जूनियर बेसिक स्कूल, अधिकारी कृष्ण्कांत हाईस्कूल, धेमाल नेपाली प्राइमरी स्कूल और सिलीगुड़ी नेताजी हाई स्कूल को निर्मल विद्यालय से सम्मानित किया गया।

इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन दिलीप कुमार राय, सिलीगुड़ी नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी शोवा सुब्बा, महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल और स्कूल निरीक्षक प्रणतोष माइती सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में शिक्षा जिले के चेयरमैन ने कहा कि कोविड स्थिति सामान्य होने के कारण इस बार जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इस वर्ष जिले की ओर से जामिनी राय पुरस्कार के लिए किसी स्कूल का पंजीकरण नहीं हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *