जिला विद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। जिला विद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से सेवानिवृत्त जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी सहित 14 शिक्षकों का सम्मानित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल घर में एक समारोह के माध्यम से सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना के दौरान 13 शिक्षक एवं जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी तपन भट्टाचार्य सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें उस वक्त कोरोना की स्थिति में सम्मानित नहीं दिया गया था। इसी को लेकर जिला विद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


जिला विद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष मदन भट्टाचार्य ने कहा नए खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों का बहुत योगदान है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के सम्मान में रखा गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *