अलीपुरद्वार,27 फरवरी (नि.सं.)। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’, यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। दरअसल एक व्यक्ति रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने आया था, लेकिन ट्रेन के लोको इंस्पेक्टर के लिए वह बच गया। यह घटना रविवार दोपहर की है।
बताया गया है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन से न्यू अलीपुरद्वा-सियालदा जाने वाली तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस दोमहनी स्टेशन की ओर जा रही थी। ट्रेन के इंजन में ड्यूटी पर तैनात लोको इंस्पेक्टर चंदन सरकार ने ट्रेन के पटरी पर एक व्यक्ति की हरकत देखी। उन्होंने रेल लाइन पर सिर रखे एक व्यक्ति को देखा। इसके बाद उन्होंने ट्रेन चालक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जान को जोखिम में डालकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद लोको इंस्पेक्टर ने उक्त व्यक्ति को ट्रैक उठाया।
जिसके बाद व्यक्ति को आरपीएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया। आप को बता दें कि व्यक्ति का नाम रोहित सरकार है। पेशे से वह एक निजी परिवहन कर्मचारी है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह नौकरी छूटने के बाद हताशा में आत्महत्या करने आये थे। घटना के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन ने एक वीडियो जारी कर चालक और लोको इंस्पेक्टर को बधाई दी है।