जिंदगी को अलविदा कह चुके बच्चों की याद में 32 नंबर वार्ड में बनायी गयी स्मारक

सिलीगुड़ी,27 जनवरी(नि.सं.)।आज कई लोगों ने समय से पहले ही अपनों को खो दिया है। भले ही लोग चले जाते लेकिन उनकी बाते और यादे रह जाती है। दूसरी तरफ ऐसा भी देखा जाता है कि समय के साथ-साथ कई लोगों के मन से जीवन को अलविदा कह कर चले गये लोगों की यादे धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। लेकिन माता-पिता के पास अपने खोए हुए बच्चों की यादे हमेशा दिल में बनी रहती है।


वहीं, सिलीगुड़ी नगरनिगम अंतर्गत वार्ड नंबर 32 स्थित सुकांतपल्ली में जिंदगी से दूर जा चुके ऐसे बच्चों को हमेशा याद रखने के लिए स्मारक तैयार किया गया है। स्वरूप दे, बिराज सरकार और चंद्रिमा राय के नाम पर यह स्मारक निर्माण किया गया है। आज उक्त स्मारकों का अनावरण इलाके की निवासी मंजूरानी दत्त नामक एक वृद्धा ने किया।


इसके अलावा कोरोना स्थिति में काम करने वालों को खदा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्त, डीआईसीओ जगदीश राय, डाॅक्टर अनिरुद्ध घोष समेत पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। आयोजक विकाश सरकार ने कहा कि न केवल इन स्मारकों का निर्माण बल्कि स्थानीय लोगों के हर समस्या में उनके साथ खड़ा होने का संकल्प भी आज लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *