फूलबाड़ी ,20 मार्च (नि.सं.)। माता-पिता अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के लिए समर्पित कर देते हैं। दिन-रात मेहनत करके उनकी परवरिश करते हैं। लेकिन कई बार वही बच्चे बड़े होकर उन्हीं माता-पिता को ठग लेते हैं। सिलीगुड़ी सलंग्न फूलबाड़ी से एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी और दामाद ने अपनी बुजुर्ग मां को ही आर्थिक रूप से धोखा दे दिया। बेटी की धोखाधड़ी के कारण वह बेघर हो गई। बुजुर्ग महिला को कभी मंदिर में तो कभी फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। बुजुर्ग महिला ने बेबस होकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी और दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग मां के मुताबिक उनकी बेटी और दामाद ने उन्हें धोखा देकर उनकी जमीन बेच दी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मुझे समझा-बुझाकर 11 लाख रुपये में जमीन बेच दी और मुझसे कहा कि वे उस रूपए से मेरे नाम पर एक फ्लैट खरीदेंगे। जिससे मैं उनके पास रह सकूं। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने फ्लैट खरीदा भी तो वह मेरे नाम पर नहीं बल्कि अपने नाम पर खरीदा है। बुजुर्ग महिला ने आगे आरोप लगाया कि बेटी और दामाद ने वह फ्लैट भी बेच दिया और उन पर अत्याचार करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि उनके घर जाने के बाद उन्होंने ठीक से खाना देना बंद कर दिया। आखिरकार 20 फरवरी को उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह बेघर होकर अपने दिन मंदिरों और फुटपाथों पर बिताए रही थी। बाद में उनका बेटा उन्हें घर ले आया। फिलहाल वह फूलबाड़ी स्थित उनके बेटे के घर पर रह रही हैं। अपनी बेटी के व्यवहार से हैरान बुजुर्ग महिला ने कहा कि’मैंने सोचा था बेटी, एक दिन वह अपनी मां का दर्द समझेगी”। लेकिन मैं गलत थी। अब उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही महिला ने प्रधान नगर थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं, फोन पर संपर्क करने पर बेटी ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
