सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। ब्लू माउंटेन होटल एंड रिसॉर्ट के अंदर जिस्मफरोशी कांड की जांच में जुटी एसओजी ने सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात एसओजी की टीम ने सातवें आरोपी सौरभ घोष को जलपाईमोड़ से गिरफ्तार किया। आज प्रधान नगर थाना की पुलिस ने आरोपी पर इनमोरल ट्रैफिकिंग के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 मई को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सालबाड़ी स्थित ब्लू माउंटेन होटल एंड रिसॉर्ट में शराब पार्टी की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी का खुलासा किया था। जिसमे बिहार से आए तीन ग्राहक विनीत गौतम, अभिशेख गौतम और इक़बाल अहमद हासमी के अलावा सिलीगुड़ी के राजू सरकार को गिरफ्तार करने के साथ ही एक लड़की को भी बरामद किया था। चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि राजू सरकार के साथ संदीप कुंडू उर्फ सैंडी भी शामिल है।
जिसके बाद गत 15 जून को एसओजी इस कांड के पांचवें आरोपी सैंडी को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मंगलवार रात भक्तिनगर थाना अंतर्गत वेगा सर्कल शॉपिंग मॉल के पास से छठे आरोपी शिक्षक नीमा लामा को गिरफ्तार किया था। वहीं, बुधवार रात को एसओजी ने सातवें आरोपी सौरव घोष को गिरफ्तार कर लिया। सौरव घोष फूलबाड़ी का रहने वाला बताया गया है।
बताया जा रहा है कि सौरव घोष को पांच वर्ष पहले भी जंक्शन संलग्न इलाके से डीडी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ दिनो बाद वह जमानत पर बाहर आ गया।