सिलीगुड़ी, 01 दिसंबर (नि.सं.)। जंगल में अचेत अवस्था में पड़ा शख्स पुलिस को देखते ही उठ खड़ा हुआ है। यह हास्यास्पद घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत 40 नंबर वार्ड में घटी है। दरअसल 40 नंबर वार्ड के बुध भारती स्कूल संलग्न एक खाली मैदान के जंगल में एक व्यक्ति को पड़ा देखा गया। व्यक्ति को पड़ा देख स्थानिय लोगों को संदेह हुआ कि किसी ने हत्या कर उक्त व्यक्ति को फेक दिया है।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखते ही व्यक्ति खड़ा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति नशा की अवस्था में उक्त जंगल में पड़ा था। होस में लाने के बाद व्यक्ति को पुलिस ने अपने साथ थाने ले गई। वहीं, वार्ड कोऑर्डिनेटर सत्यजीत अधिकारी ने पूरी घटना को हास्यास्पद बताया है।