राजगंज में विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ कार्यालय का घेराव, संयुक्त मंच का प्रदर्शन

राजगंज, 30 जनवरी (नि.सं.)। SIR के नाम पर आम लोगों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए तथा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को गण संगठनों के संयुक्त मंच ने राजगंज बीडीओ कार्यालय अभियान किया। बामपंथी गण संगठनों के संयुक्त मंच के बैनर तले राजगंज थाना मोड़ से एक विरोध मार्च निकाला गया, जो बीडीओ कार्यालय की ओर बढ़ा।


मार्च जैसे ही बीडीओ कार्यालय के सामने पहुंचा, वहां तैनात राजगंज थाना की भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बाद आंदोलनकारी बीडीओ कार्यालय से सटे फाटापुकुर–राजगंज राज्य सड़क पर धरने पर बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे कुछ समय के लिए राज्य सड़क पर यातायात बाधित गया था। बाद में प्रदर्शनकारी ज्ञापन सौंपे बिना ही अपना कार्यक्रम समाप्त कर वापस लौट गए। 
आंदोलनकारियों का कहना है कि SIR के बहाने आम जनता को बेवजह परेशान करना तुरंत बंद किया जाए। इसके साथ ही 100 दिनों का काम नियमित रूप से चालू करने, चाय बागान मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने और श्रम संहिता (लेबर कोड) को रद्द करने की मांग भी उठाई गई।

इसके अलावा लंबे समय से बंद पड़े SSK और MSK को पुनः शुरू करने, राजगंज कॉलेज में विज्ञान विभाग खोलने तथा सभी स्कूलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने सहित कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में और बड़े पैमाने पर बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *