राजगंज,1 फरवरी (नि.सं.)। ज्वाइंट बीडीओ की पहचान का इस्तेमाल कर नौकरी के नाम पर रूपए मांगने का आरोप उठे है। फर्जीवाड़े का सबूत मिलने के बाद राजगंज के ज्वाइंट बीडीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। बताया गया है कि आज सुबह राजगंज ब्लॉक के कई प्रधान और उपप्रधानों को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उस व्यक्ति ने खुद को ज्वाइंट बीडीओ बताया और हर इलाके के दो लोगों को नौकरी देने की बात कहकर प्रधान और उपप्रधानों से रूपए और दस्तावेज मांगे।
इस बीच मामले की जानकारी बीडीओ प्रशांत बर्मन को दी गई। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की नियुक्ति की खबर निराधार है और इसके बाद राजगंज थाने में एक शिकायत दर्ज की गई।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि राजगंज के बीडीओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं ब्लॉक के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं। ऐसी ही एक दौरे का तस्वीर उपयोग कर सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरी की खबरें फैलाई गई है। मैं सभी से ऐसी खबरों की सत्यता की जांच कर कार्रवाई करने को कह रहा हूं।
एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को राजगंज ब्लॉक का ज्वाइंट बीडीओ बताकर विभिन्न ग्राम पंचायत प्रधान और उपप्रधानों को फोनकर रहा है और कह रहा है कि उन्हें ग्राम पंचायत में कर्मचारियों की भर्ती के लिए 12, 050 रुपये के साथ आवेदन करना होगा। यह पूरी तरह से फर्जी है। इस संबंध में राजगंज थाने में पहले ही एक लिखित शिकायत दर्ज की जा चुकी है।