राजगंज,13 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। हर तरफ अंतिम समय की तैयारी चल रही है। बेलाकोवा के बाबूपाड़ा सर्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से भी पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। राजगंज ब्लॉक के बेलाकोवा में होने वाली दुर्गा पूजाओं में से एक है बाबूपाड़ा सर्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी की पूजा। यह पूजा इस वर्ष अपने 84वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है।
बाबूपाड़ी दुर्गा पूजा कमिटी की पूजा 1939 में शुरू हुई थी। कई वर्षों से यह पूजा कमिटी मनमोहक मंडप प्रस्तुत करती आ रही है। इस वर्ष पूजा मंडप को काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है। पूजा कमिटी के सदस्य राजू दे ने बताया किपूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंडप को काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है। मंडप होगला के पत्तों, प्लाइवुड और बांस से बनाया जा रहा है।
इस साल पूजा का बजट करीब 9 लाख रुपये है। पूजा के चार दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे। उन्हें उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी काफी लोग पूजा देखने के लिए आएगे।